जालंधर के नए सांसद आज दिल्ली में CM केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के MP सुशील कुमार रिंकु आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. आज सुबह रिंकू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल के आवास पर मिलने जाएंगे.उसके बाद कई मुद्दों पर चर्चा के साथ नई राजनीति पारी खेलने को लेकर चर्चा होने वाली है।वही बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शनिवार को आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी थी.वही आपकों बतातें चले कि जालंधर लोकसभा सीट पर सुशील कुमार रिंकू की जीत से लोकसभा में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. इससे पहले भी आप के पास एक लोकसभा सांसद था.दरअसल बता दें कि 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब भगवंत मान को सीएम बनाया था जो उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उस सीट पर जब उपचुनाव करवाया गया था तो उसमें आप की हार हुई थी. जिस वजह से आम आदमी पार्टी का लोकसभा में कोई सांसद नहीं रहा था. अब 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आप की लोकसभा में एंट्री हो गई है.