पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल को भारत सरकार ने किया प्रतिबंध,इंडिया के खिलाफ चलाया जा रहा था न्यूज

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सभी पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान फैला रहे थे।भारत में नहीं देखे जा सकेंगे ये यूट्यूब पर ये न्यूज चैनलभारत सरकार ने अभी पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल बंद किए हैं।

इनमें डॉन, जियो न्यूज, समा टीवी और ARY यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल हैं। इन सब न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अब भारत में नहीं देखा जा सकेगा।Dawn News Irshad Bhatti SAMAA TV ARY NEWS BOL NEWS Raftar The PakistanGeo News Samaa Sports GNN Uzair CricketUmar Cheema ExclusiveAsma ShiraziMuneeb FarooqSUNO NewsRazi Naama