2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए भारत ठोकेगा अपना दावा,पीएम मोदी ने किया ऐलान
भारत इस समय वनडे क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और अब भारत की नजरें खेलों के महाकुंभ यानी ओलिंपिक खेलों की मेजबानी पर है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगा. मोदी ने ये बात मुंबई के वर्ल्ड सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सेशन में कही. भारत ने अभी तक एक भी बार ओलिंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है. 2010 में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी. इसके अलावा भारत ने 1982 में नई दिल्ली में एशियन गेम्स की मेजबानी की थी.एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट हैं और इन दोनों से बड़ा इवेंट ओलिंपिक खेल हैं।
नरेंद्र मोदी कई बार ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की बात कह चुके थे लेकिन आईओसी के सेशन में मोदी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी कि भारत ओलिंपिक की मेजबानी का दावा पेश करेगा.प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ओलिंपिक की मेजबानी के लिए काफी उत्साहित है और 2036 में होने वाले खेलों की मेजबानी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. मोदी ने कहा कि ओलिंपिक को अपने घर में होते देखना भारत के लोगों का सपना है और आईओसी के सपोर्ट से वह करोड़ों भारतवासियों के इस सपने को पूरा करना चाहते हैं.मोदी ने कहा कि खेल से सिर्फ मेडल नहीं जीते जाते बल्कि दिल भी जीते जाते हैं और ये सिर्फ चैंपियन नहीं बनाता बल्कि शांति का प्रचार-प्रसार भी करता है.प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि भारत सिर्फ 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी का दावा ही पेश नहीं करेगा बल्कि 2029 में होने वाले यूथ ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की भी दावेदारी पेश करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत को आईओसी से काफी सपोर्ट मिलेगा. भारत दूसरी बार आईओसी सेशन का आयोजन कर रहा है।