नीतीश कुमार के MLC ने PM मोदी की जाति पर उठाई सवाल तो बीजेपी ने दी करारा जवाब,नीतीश-लालू को बताया जातियों को खंडित करने वाले लोग

 नीतीश कुमार के MLC ने PM मोदी की जाति पर उठाई सवाल तो बीजेपी ने दी करारा जवाब,नीतीश-लालू को बताया जातियों को खंडित करने वाले लोग
Sharing Is Caring:

जेडीयू एमएलसी सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस की थी।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाए. नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी अपनी जाति छिपाना चाहते हैं, इसलिए देश में जातीय गणना नहीं करा रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने रविवार 15 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेडीयू PM मोदी की जाति का सर्टिफिकेट न दें. यह भारत सरकार देती है।बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने किसी जाति को OBC में शामिल कर लिया तो जेडीयू उसको हटा नहीं सकता. मोढ़ घांची जाति OBC में शामिल है. यह भारत सरकार द्वारा किया गया है. पीएम मोदी की एक ही जाति है वह मानव और भारतीयता है।

IMG 20231014 WA0022 1

नीतीश और लालू तो जातियों को खंडित करने वाले लोग हैं. पीएम मोदी मानवता की सेवा करने वाले लोग हैं।दरअसल में शनिवार को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि PM मोदी ने साल 2019 में उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खुद को अति पिछड़ा कहा था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि गुजरात में मोदी कोई जाति नहीं है, बल्कि उपनाम है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post