इंडस्ट्री के मामले में आगे बढ़ रहा है भारत,पूरी दुनिया की बनी हुई है नजर-बोले नितिन गडकरी

 इंडस्ट्री के मामले में आगे बढ़ रहा है भारत,पूरी दुनिया की बनी हुई है नजर-बोले नितिन गडकरी
Sharing Is Caring:

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. यह आयोजन भारतीय निर्माण क्षेत्र के भविष्य के विकास को प्रदर्शित करने के साथ-साथ देश को वैश्विक निर्माण पर मजबूती से स्थापित करने का एक बड़ा कदम है. गडकरी ने इस दौरान कहा कि भारत में बनी मशीनरी अब अमेरिका तक पहुंच रही है, जो इस उद्योग में भारतीय उत्पादों की बढ़ती क्वालिटी का प्रतीक है.गडकरी ने सरकार की नीतियों को बताते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन जैसे एथेनॉल, बायोडीजल, LNG, CNG, हाइड्रोजन और मेथनॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि भारत 2070 तक कार्बन प्राप्त करने के अपने लक्ष्य को भी हासिल करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत का निर्माण उपकरण बाजार अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है, और इसके 2030 तक 2.5 लाख इकाइयों तक पहुंचने का अनुमान है, जो इस क्षेत्र के विकास की दिशा को और मजबूत करेगा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि भारत अब जल, बिजली, परिवहन और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में विश्वस्तरीय बन रहा है.

1000440608

उन्होंने बताया कि सरकार वर्तमान में 70 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है और हर साल 5 लाख करोड़ रुपये के अवसंरचना अनुबंध पेश कर रही है. गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में 39 एक्सप्रेसवे परियोजनाएं प्रक्रिया में हैं, जिनमें से मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके अलावा, केंद्र सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक विशाल एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना पर भी काम कर रही है, जिससे देश के परिवहन ढांचे को नई दिशा मिलेगी.इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें करीब 100 देशों के 1,000 से ज्यादा ब्रांड भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी में 75,000 मेहमानों के आने की संभावना जताई गई है. प्रदर्शनी का मुख्य विषय ‘विकसित भारत’ रखा गया है, जो देश के निर्माण क्षेत्र में हो रहे सुधारों को बताता है. इस साल के बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया के चेहरे के रूप में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को चुना गया है, जो भारत के विकास की नई दिशा को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post