बीजेपी के गढ़ में इंडिया गठबंधन करेगी सेंधमारी,नागपुर में होगा पहला रैली!
आखिरकार शरद पवार की राय पर बाकी नेता भी सहमत होने लगे हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की पहली रैली नागपुर में हो सकती है. पहले ये रैली भोपाल में करने का फेसला हुआ था. इस बात की घोषणा कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने की थी. इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई पहली कोआर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग में ये तय हुआ था. उस बैठक में शरद पवार भी थे।टीएमसी का कोई नेता इस मीटिंग में मौजूद नहीं था लेकिन एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने 15 सितंबर को इस रैली को रद्द करने की जानकारी मीडिया को दे दी।
कमलनाथ नहीं चाहते थे कि विधानसभा चुनाव की तैयारी छोड़ कर वे साझा रैली के इंतजाम में जुट जाएं. वैसे भी एमपी में कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के किसी घटक दल का कोई प्रभाव नहीं है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक भी नागपुर में करने पर विचार हो रहा है. गठबंधन के कुछ सहयोगी दलों की राय है कि जब रैली के लिए सब आएंगे तो फिर मीटिंग भी कर ली जाए. पिछली बैठक मुंबई में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को हुई थी. इसके बाद से कांग्रेस के नेता राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गए, जबकि तय हुआ था कि इंडिया गठबंधन की मीटिंग महीने में कम से कम एक बार तो जरूर हो।नागपुर में इंडिया गठबंधन की पहली रैली और बैठक को लेकर कांग्रेस के नेताओं की एक राय नहीं है. पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि उस समय एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार चल रहा होगा. ऐसे में पार्टी के सीनियर नेताओं के लिए दो दिन निकालना बड़ा मुश्किल हो सकता है।