पंजाब पुलिस ने अमृतसर से लश्कर के दो आतंकी को किया गिरफ्तार,देश दहलाने की रची थी साजिश

 पंजाब पुलिस ने अमृतसर से लश्कर के दो आतंकी को किया गिरफ्तार,देश दहलाने की रची थी साजिश
Sharing Is Caring:

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयरबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. वे देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे. आतंकियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में यह कामयाबी हासिल की. इनसे भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी।आतंकियों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की हैं. डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।

IMG 20231014 WA0035

आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है।पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल-अमृतसर पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर चलाया था. पंजाब पुलिस प्रमुख ने एक्स पर बताया, “एक बड़ी सफलता में, राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल-अमृतसर ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.” डीजीपी ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था और उन्होंने गिरफ्तारियों को “पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका” बताया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post