जेडीयू की आज पटना में अहम बैठक,2024 की रणनीति पर होगी चर्चा
पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक होगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। एक दिन पहले ही जेडीयू ने बिहार में 13 प्रकोष्ठों का गठन किया था। वही बता दें कि इधर कांग्रेस में कर्नाटक की जीत के बाद ये पहली बैठक थी जिसमें लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी. पिछली बार की तरह इस बार कांग्रेस का कॉन्फिडेंस लेवल हाई लग रहा था. क्योंकि कांग्रेस अब ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है. वहीं नीतीश कुमार भी बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह के बाद विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस के साथ अहम बैठक पर चर्चा करने आए थे. नीतीश कुमार ऐसी कड़ी हैं जिनसे केजरीवाल से भी बनती है और ममता बनर्जी से भी अच्छे तालुकात हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी पटना आकर नीतीश से मिल चुके हैं. दरअसल आपको बताते चले कि ममता बनर्जी की ही सलाह पर नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए पटना में मीटिंग करने के लिए लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सारा खाका भी तैयार हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक आज कांग्रेस के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को भी रखा है. अभी तक कांग्रेस का रुख क्या है? इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई आधिकारिक निर्णय साझा नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो सहमति इस बात पर भी बनी है कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को साथ लेकर चर्चा को आगे बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि बिहार में कांग्रेस भी महागठबंधन का घटक दल है.