चक्रवात बिपोर्जॉय से मुंबई में भारी बारिश,कई उड़ानों पर असर,PM ने बुलाई बैठक

 चक्रवात बिपोर्जॉय से मुंबई में भारी बारिश,कई उड़ानों पर असर,PM ने बुलाई बैठक
Sharing Is Caring:

चक्रवात बिपोर्जॉय अरब सागर में विक्राल रूप ले चुका है. इसकी वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, धूल भरी आंधी और समुंदर में ऊंची लहरें देखी गई. चक्रवात तूफान की वजह से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने पहले ही महाराष्ट्र को अलर्ट पर रखा है. चक्रवात देवभूमि द्वारका से अभी 380 किलोमीटर दूर है, और 15 जून तक गुजरात के जखाऊ पोर्ट पार करने की संभावना है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. Screenshot 2023 06 12 11 22 31 46 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वही दुसरी तरफ बता दें कि चक्रवाती तूफान बायपोर्जी आने वाले कुछ घंटों में और तेज होने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे उन राज्यों को राहत मिल सकती है जो इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. आने वाले कुछ घंटों में बिपोर्जॉय गंभीर तूफान में बदलने वाला है और गुजरात तट से टकराने वाला है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 125 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.मौसम विभाग की मानें तो कुछ घंटों में बिपोर्जॉय सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तानी तटों से सटे इलाकों तक पहुंच जाएगा।और 15 जून तक इन इलाकों को पार करेगा. ऐसे में यहां कुछ इलाकों आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पहले बिपोर्जॉय पाकिस्तान की तट की तरफ जाता दिखाई दे रहा है था लेकिन अब राज्सा बदलते हुए गुजरात के तटों पर जल्द दस्तक देगा.CYCLONE ASANI 16519814383x2 1 इस दौरान गुजरात तट पर अरब सागर में 2-3 मीटर ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं.मौसम विभाग के मुताबिक पहसे से ही भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका बिपोर्जॉय रविवार को मुंबई से लगभग 540 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. पिछले 6 घंटों में 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और ये और गंभीर हो गया. टाइफून रिसर्च सेंटर, जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर विनीत कुमार सिंह ने कहा, चक्रवाती तूफान ताउक्त के बाद अरब सागर में ये दूसरा सबसे मजबूत चक्रवाती तूफान है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post