चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाना है और केक खाना है,तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने बोला हमला
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को खूब सुनाया. तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि आप लोग दलित विरोधी हैं? इस सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव से पूछिए कि दलितों की लाश को श्मशान में जलाने नहीं देता था. लाठी से पीटता था. उसकी लाश पर पेशाब करता था. उस समय चुप क्यों थे? पांव पकड़कर माल कमाने में लग थे।विजय सिन्हा ने कहा कि उस समय हमने दरभंगा में जाकर रोड पर खुलकर लड़ा था. न्याय दिलाने का काम किया था. समस्तीपुर में दलित बच्ची के साथ रेप करके उसका जीभ काट लिया गया था. इस पर आज तक कोई उनका (तेजस्वी यादव) बयान आया है? इनको चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाना है और केक खाना है।
Comments