डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को बताया रिजेक्टेड,कहा-वो राजनीति में रिजेक्टेड हो चुके हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को रिजेक्टेड बताया।विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी देश के किसी कोने से चुनाव लड़ लें जनता का विश्वास उनको नहीं मिल रहा है. डरे हुए हैं. इनको जब विश्वास नहीं है कि वायनाड से जीतेंगे तो अब अमेठी और रायबरेली में दौड़ रहे हैं. ऐसे लोग जो ईमानदारी से विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाया वो कैसे इस देश का नेतृत्व करने का सपना देखता है?
Comments