सरकारी नौकरी बस आजीविका का साधन नहीं है बल्कि एक दायित्व है-दिल्ली एलजी

 सरकारी नौकरी बस आजीविका का साधन नहीं है बल्कि एक दायित्व है-दिल्ली एलजी
Sharing Is Caring:

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने विज्ञान भवन में 1500 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 1500 लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, आज इन 1500 परिवारों को सशक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं.वही आपकों बतातें चले कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आगे कहा कि 10 महीने पहले जब LG का पद संभाला और प्रधानमंत्री से मिलने गया तो उन्होंने पूछा कि दिल्ली के किन-किन विभागों में कितने-कितने पद ख़ाली हैं,pm narendra modi 1660903900 उस वक्त 35000 वेकेंसीज थी.एलजी ने कहा कि तब PM ने कहा कि आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि लोगों को स्थायी नौकरी जल्द से जल्द मिले फिर हमने प्रॉसेस तैयार किया और कोशिश हुई कि जल्द से जल्द सबको नौकरी मिले. इन 10 महीनों में हम 15000 लोगों को स्थाई नौकरी देने में सफल हुए हैं. उपराज्यपाल ने आगे कहा कि यह नियुक्ति पत्र नहीं बल्कि शपथ पत्र है. आप सभी लोग आज से सरकार का हिस्सा बन रहे हैं, आज शपथ लें कि जहां भी जिस भी विभाग में हैं पूरी ताकत से दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे.एvinai 16533572953x2 1लजी ने कहा कि हमारी कोशिश रही कि ट्रांसपेरेंट तरीके से नियुक्तियां हो, हम इसमें सफल हुए.वही आपकों मालूम हो की फ़रवरी में ऐसा ही एक उत्सव हुआ, जिसमें 1200 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए और आज अप्रैल में 1500 लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरी बस आजीविका का साधन नहीं है एक दायित्व है. इस मौके को ईमानदारी से निभाना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post