बिना बीएड के भी बन सकते हैं सरकारी शिक्षक,भर्ती के लिए ये डिग्री है मान्य

 बिना बीएड के भी बन सकते हैं सरकारी शिक्षक,भर्ती के लिए ये डिग्री है मान्य
Sharing Is Caring:

केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में निकलने वाली सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता के अंतर्गत शिक्षा स्नातक यानी बीएड की डिग्री जरूरी होती है। आमतौर पर माना जाता है कि सरकारी और निजी स्कूलों में प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री लेवल पर टीचर की नौकरी हेतु आवेदन के लिए बीएड अनिवार्य है। हालांकि, ऐसा सभी मामलों में नहीं है। सरकारी शिक्षक की होने वाली सभी सीधी भर्तियों में बीएड की अनिवार्यता नहीं होती है।459599 teachers test 11 और इन्हीं में से एक हैपोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) कंप्यूटर साइंस का पद। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती समय-समय निकलती रहती है और इन पदों के लिए आवेदन हेतु बीएड जरूरी नहीं है।हाई स्कूल (9वीं और 10वीं) और इंटरमीडिएट (11वीं और 12वीं) के स्तर पर प्रवक्ता के तौर पर होने वाली पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक होना चाहिए। teachers jobकिसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) या बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) या डोएक का बी या सी लेवल उत्तीर्ण उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी पात्र होते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post