आईटी कंपनियों से आई खुशखबरी,जल्द 50,000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी

देश के फ्रेशर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीमलीज एडटेक प्लेटफॉर्म के ताजा सर्वे के अनुसार देश की प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियां जुलाई-दिसंबर 2023 के बीच देश भर में आईटी और नॉन-आईटी दोनों सेक्टर्स लगभग 50,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. एड-टेक प्लेटफॉर्म ने अपने सर्वे में कहा कि आईटी इंडस्ट्री के भीतर डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन इनिशिएटिव को तेजी से अपनाने के साथ-साथ क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और दूसरी एडवांस तकनीक में नए कारोबारी अवसर पैदा हो रहे हैं.टीमलीज एडटेक के फाउंडर और सीईओ शांतनु रूज के अनुसार एआई, ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि जैसी नौकरियां जल्द ही अपना ‘विदेशी’ टैग खोने जा रही हैं।
और ये तमाम चीजें कैलकुलेटर या लैपटॉप जैसे कॉमन टूल्स की तरह हो जाएंगी. किसी भी कंपनी के लिए आज अपनी इंटायर बिजनेस स्ट्रैटिजी में एआई को शामिल ना करना काफी गैर-जिम्मेदाराना होगा. मौजूदा समय में इंप्लॉयर्स न्यू एज इंप्यॉयज में इन तमाम विशेषताओं की तलाश कर रहे हैं.