राहुल के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह,कहा-पूरे गांधी परिवार में इनसे बड़ा निकम्मा और भगोड़ा कोई नहीं हुआ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मोदी कैबिनेट 3.0 में उन्हें कैबिनेट में जगह मिली है. इसके साथ ही वो लगातार इन दिनों विपक्ष पर हमलावर हैं. कई मुद्दों पर लगातार घेर रहे हैं. वहीं, एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. एक्स पर उन्होंने लिखा कि ‘ये यूपी का रिफ्यूजी लगे हाथ पीएम के खिलाफ़ लड़ रहे अजय राय जी को भी बेकार बता रहे हैं’गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘पूरे गांधी परिवार में इनसे बड़ा निकम्मा और भगोड़ा कोई नहीं हुआ. वे खुद 3 बार से लगातार हार का सामना नहीं कर पाए तो अब अपनी बहन को आगे कर दिया. ये यूपी का रिफ्यूजी लगे हाथ पीएम के खिलाफ़ लड़ रहे अजय राय जी को भी बेकार बता रहे हैं’बता दें कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पहली बार मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देतीं. वहीं, इस बयान पर सियासत गरमा गई है. इस पर अब बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी जमकर हमला बोल रही है।