पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन,सीएम नीतीश ने बेटे से बात कर जताया दुख

बिहार की पूर्व मंत्री गायत्री देवी का रविवार अलसुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं और पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।वही बता दें कि गायत्री देवी नवादा और गोविंदपुर से विधायक रही थीं। उनका शव नवादा ला जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उनके निधन पर शोक जताया है। सीएम नीतीश ने उनेक बेटे एवं पूर्व विधायक कौशल यादव से फोन पर बात कर सांत्वना दी है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीजेपी की तरह राष्ट्रीय लोक जनता दल के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने भी इफ्तार पार्टियों से किनारा कर लिया है। उन्होंने रामनवमी पर बिहाशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के हो रही राजनीतिक इफ्तार दावतों पर तंज कसते हुए कुशवाहा ने कहा कि अभी जश्न नहीं बल्कि जख्म पर महरम की जरूरत है।
इफ्तार के समारोह कहीं जले पर नमक छिड़कने जैसे न हो जाएं।वही आपकों बतातें चले कि जदयू पार्टी से बगावत करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अलग एक पार्टी बनाई है।हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने आज लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने के मूड में दिख रहे है।
इसीलिए आज कुशवाहा ने बिहार की राजधानी पटना में रलोजद कई बड़ी बैठक बुलाई है।