नए संसद में नई साड़ियों में नजर आएंगी महिला कर्मचारी,बदल जाएगी सबकी ड्रेस

नए संसद भवन को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के कर्मचारियों की ड्रेस बदल जाएगी और अब वह नई ड्रेस में दिखाई देंगे। ये ड्रेसें भारतीयता से प्रेरित होंगी। संसद भवन के मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम कलर का कुर्ता और पैजामा पहन सकते हैं। वहीं PDG की ड्रेस भी बदली जाएगी।

सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़ियां पहन सकती हैं।खबर ये भी है कि कर्मचारियों के लिए गोल गले की शर्ट भी है और खाकी कलर की पेंट भी है। उन्हें मणिपुरी टोपी भी पहनाई जा सकती है और शर्ट के ऊपर स्लीवलेस जैकेट भी हो सकती है। इन परिधानों को निफ्ट ने डिजाइन किया है।
Comments