Twitter के बर्ड लोगो को हटाने की तैयारी कर रहे एलन मस्क,ट्वीट कर दी जानकारी

 Twitter के बर्ड लोगो को हटाने की तैयारी कर रहे एलन मस्क,ट्वीट कर दी जानकारी
Sharing Is Caring:

Twitter के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से अपने लेटेस्ट ट्वीट से सुर्खियां बटोर ली हैं। मस्क ने बताया कि वे ट्विटर के लोगो में बदलाव करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मस्क ने ट्विट पर लिखा, ‘जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।’ इससे पहले ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेज पर लिमिट लगाने के भी संकेत दिए थे। वही बता दें कि एलन मस्क के लेटेस्ट ट्वीट से संकेत मिलता है कि वे जल्द ही ट्विटर के लोगो में बदलाव कर सकते हैं।26 01 2023 elon musk 23309547 111455661 इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वे X लोगो को ट्विटर के बर्ड लोगो से रिप्लेस किया जाएगा। वही आपको बताते चलें कि इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो रिट्वीट किया है, जिसमें ट्विटर बर्ड फ्लैकचुएट लाइटिंग के साथ ट्विटर के बर्ड लोगो में कन्वर्ट हो रहा है।saamtv 2022 10 cd6f0885 5dc8 4b05 a2c7 bb3b76cf6166 Elon Musk Twitter News बता दें कि X लोगो एलन मस्क की नई आर्टिफिशियल कंपनी xAI का है, जिसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post