लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वीआईपी की क्या होगी रणनीति?मुकेश साहनी आज करेंगे बड़ा ऐलान

 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वीआईपी की क्या होगी रणनीति?मुकेश साहनी आज करेंगे बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कल यानी रविवार को प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें वो पार्टी के भविष्य की रणनीति का खुलासा कर सकते है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को गांधी मैदान के समीप स्थित मौर्या होटल में प्रेस वार्ता करेंगे। इस प्रेस वार्ता में वो अपने विचारों को रखेंगे।उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है जिसके लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और झारखंड में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता सत्ता कभी नहीं रही बल्कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज बनना तथा उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाना है।mukesh sahani pic 32 वैसे कहा जा रहा है सहनी पार्टी के भविष्य की रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार में पिछले सप्ताह कई बड़े सियासी हलचल देखने को मिला। बेंगलुरु में विपक्ष गठबंधनों दलों की बैठक और एनडीए की बैठक को लेकर सियासी सरगर्मी देखने को मिली। भाजपा नेता विजय सिंह की मौत को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोला। इधर, सप्ताह के अंत तक बिहार कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा। वहीं, पशुपति पारस और चिराग के बीच अंतर्विरोध फिर सामने आ रहा है। वही आपको बताते चलें कि सियासी सरगर्मी में बिहार में भी रही। 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक से नीतीश कुमार के तुरंत पटना लौट आने पर सियासी पारा चढ़ गया।vip chief mukesh sahni 1690035110 भाजपा ने इसे नीतीश कुमार की नाराजगी बताया। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार खुद सामने आए और उन्होंने अपने लौट आने की वजह भी बताई। दरअसल आपको बताते चलें कि बेंगलुरु में मंगलवार यानी 18 जुलाई को हो रही विपक्ष की दूसरी महाबैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जल संसाधन मंत्री संजय झा एक साथ सोमवार को दोपहर बाद ढाई बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post