मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फारूक अब्दुल्ला से आज ED करेगी पूछताछ,बढ़ सकती है मुश्किलें

 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फारूक अब्दुल्ला से आज ED करेगी पूछताछ,बढ़ सकती है मुश्किलें
Sharing Is Caring:

आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है। बता दें कि JKCA में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने साल 2022 में आरोप पत्र दायर किया था।ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड के हेरफेर से संबंधित है।

IMG 20240109 WA0043 1

इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था जिसे लेकर ईडी JKCA के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।86 वर्षीय फारूक अब्दुला श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में अनियमितताओं को लेकर ईडी ने 2022 में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। ईडी ने सीबीआई द्वारा वर्ष 2018 में इसी मामले मे दायर आरोप पत्र के आधार पर केस दर्ज किया था।ईडी द्वारा भेजे गए समन में फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर बैंक धोखाधड़ी मामले में फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post