केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह के घर पर पहुंची ED,जांच के बाद कर रही है पूछताछ
AAP विधायक अमानतुल्लाह के घर परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापेमारी की. विधायक अमानतुल्लाह खान ने X पर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ईडी की टीम मेरे घर मुझे गिरफ्तार करने आई है. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि सुबह के 7 बजे है और ईडी की टीम मेरे घर मुझे अरेस्ट करने आई है. उन्होंने कहा कि मेरी सास को कैंसर है 4 दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. विधायक ने कहा कि पिछले दो साल से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं मैंने इनके हर नोटिस का जवाब दिया है. मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. मुझे और मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग टूटने वाले नहीं है. विधायक खान ने ओखला की जनता को भरोसा दिलाया है कि उनका कोई काम रुकेगा नहीं।जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ईडी के कई अफसर अमानुल्लाह के घर रेड करने के लिए पहुंचे और जांच में जुटे हैं. बीते साल 10 अक्टूबर को भी ईडी ने अमानतुल्लाह के घर रेड कर कई घंटे तक पूछताछ और जांच की थी. फिर से ईडी के रेड करने पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसे इसे मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी बताया है।