नीतीश कुमार के आदेशों के वजह से बिहार में 107 शिक्षकों ने एक साथ दिया इस्तीफा,कहा-हमलोग अब नहीं करेंगे दूसरा काम
बिहार के भागलपुर के 107 शिक्षकों ने BLO पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने एकमत होकर अपना इस्तीफा अनुमंडल पदाधिकारी को मेल पर भेजा है। बताया जा रहा है कि बीएलओ का कार्य नहीं करने को लेकर सभी ने इस्तीफा दिया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की ओर से कहा कहा गया है कि शिक्षकों से पढ़ाई लिखाई के अलावा कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा।
इसके बावजूद लगातार बीएलओ पद पर शिक्षकों की तैनाती कर दी जाती है। शाम चार बजे के बाद बीएलओ के काम में लगा दिया जाता है। शिक्षकों का कहना है कि लगातार आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी ने एक मत होकर अपना इस्तीफा बीएलओ पद से दे दिया।
Comments