ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब काम करेगा डायल 112,आपातकालीन सेवा के लिए जल्द हीं होगा विस्तार

 ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब काम करेगा डायल 112,आपातकालीन सेवा के लिए जल्द हीं होगा विस्तार
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में एकीकृत आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ के विस्तार के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गृह विभाग द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

IMG 20231104 WA0007

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कैबिनेट ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में पुलिस, दमकल विभाग, एम्बुलेंस और अन्य सेवाओं तक पहुंच के लिए एक सर्वव्यापी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर – एकीकृत आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ के विस्तार के लिए 766.71 करोड़ रुपये मंजूर किए है। अभी तक ‘डायल 112’ की सेवा केवल पटना और जिला मुख्यालयों में उपलब्ध थी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह सेवा जल्द ही बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू हो जाएगी। ’’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post