नीतीश-लालू के सीक्रेट मीटिंग ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन,जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

 नीतीश-लालू के सीक्रेट मीटिंग ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन,जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव की शुक्रवार (03 नवंबर) की शाम ‘सीक्रेट मीटिंग’ हुई है. मुलाकात करने के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सीएम आवास पर शाम के करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पहुंचे. मुलाकात करने के बाद 6.30 बजे सीएम आवास से दोनों निकल गए.यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नीतीश कुमार ने खुले मंच से कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर कर दी थी. कहा था कि कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है. अब राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि 40 मिनट की मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई है?

IMG 20231104 WA0005

कांग्रेस के लिए आखिर क्या संकेत हैं? सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे कांग्रेस से बात करेंगे. इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत होने की खबर है. कहा जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है.गुरुवार (02 नवंबर) नीतीश कुमार ने पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित सीपीआई की रैली में कहा था कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस का इंटरेस्ट पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि हम लोग कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन उनको अभी इन सब चीजों की चिंता नहीं है.उधर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लालू यादव रथनुमा गाड़ी से शहर भ्रमण पर निकल गए. उनके साथ पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी थे. इसके पहले भी कई बार लालू यादव इस तरह घूमने निकले हैं. गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर कुल्फी खाते भी दिखे हैं. कुछ देर के बाद वे वापस 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास लौट आए. बता दें कि छह नवंबर से विधानसभा सत्र की भी शुरुआत हो रही है. हाल ही में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. हाल ही में शिक्षक भर्ती भी हुई जिसको लेकर बीजेपी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. इस मुलाकात में इन मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post