तेजस्वी की यात्रा पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कसा तंज,कहा-ऐसे लोग यात्रा करें या प्रवास करें कुछ होने वाला नहीं है..
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. इसको लेकर सियासत खूब हो रही है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का सेवक कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी. जिस आदमी के कथनी और करनी में अंतर हो ऐसी मानसिकता वाले लोगों की राजनीति अब बिहार में नहीं चलेगी।तेजस्वी की यात्रा पर विजय सिन्हा तंज: विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी तरह की यात्रा कर लें, कहीं भी प्रवास कर लें, लेकिन जनता उनके बारे में जानती है।
जब वह सत्ता में थे तो बिहार में उन्होंने क्या-क्या किया है. सिर्फ और सिर्फ कुछ कह देने से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है और बिहार का सच्चा सेवक कौन होगा, यह जनता तय करेगी।उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों का अपमान किसने किया यह भी बिहार की जनता जानती है. इसलिए ऐसी मानसिकता वाले लोगों की बिहार की राजनीति में कहीं जगह नहीं है. बता दें कि तेजस्वी 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा के लिए समस्तीपुर रवाना होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल करने के मकसद से जनता से संवाद करेंगे।