रुपौली के नतीजे पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा-जेडीयू के करीबी नेता हैं शंकर सिंह

बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने NDA और महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है. इस सीट से निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. रुपौली में निर्दलीय की बाजी मारने पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रुपौली की जनता ने आरजेडी और पूर्णिया के बड़बोले सांसद को नकार दिया है।डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “रुपौली विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय शंकर सिंह जेडीयू के ही करीबी हैं. रुपौली में लड़ाई निर्दलीय और NDA उम्मीदवार के बीच ही लड़ाई थी. जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है।विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से एक बात पूरी तरह से साफ हो गयी है कि रुपौली की जनता ने आरजेडी को नकार दिया है. साथ ही इलाके के बड़बोले सांसद को भी रुपौली की जनता ने नकार दिया है।
Comments