बीजेपी सांसद के बयान पर छिड़ा विवाद,नीतीश की पार्टी ने उठाए कई सवाल

 बीजेपी सांसद के बयान पर छिड़ा विवाद,नीतीश की पार्टी ने उठाए कई सवाल
Sharing Is Caring:

बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में जनता दल यूनाईटेट (JDU) नेता रजीव रंजन का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, ‘यह बीजेपी सांसद का बेहद शर्मनाक और अनुचित व्यवहार है.जब सब कुछ कैमरे के सामने है तो बीजेपी को इसी आधार पर उनकी बर्खास्तगी का फैसला करना चाहिए, उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा देना चाहिए था. उनकी संसद सदस्यता भी बर्खास्त की जानी चाहिए.’रजीव रंजन ने सांसद रमेश बिधूड़ी मामले में बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि, ये भारतीय जनता पार्टी है छोटे-छोटे सवालों पर जिस तरह विपक्ष के नेताओं पर हमलावर होती है. दूसरी तरफ उनके नेताओं के इस तरह अनेक आचरण हैं, जिन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

IMG 20230923 WA0020

लेकिन ये मामला संसद की गरिमा और एक निर्वाचित प्रतिनिधि को जिस तरह अपमानित किया गया है. ये भारत इतिहास में काले अध्याय के तरह दर्ज किया जाएगा. रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन चंद्रयान-3 की सफलता पर अपनी बात रख रहे रहे थे. इस दौरान बीसपी सांसद दानिश अली ने कुछ बोल दिया जिससे वो इस कदर भड़क गए की. उन्होंने भरी सभा में दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया. जिसके बाद से सियासी बवाल खड़ा हो गया. विपक्ष जहां एक तरफ इस बयान को बीजेपी पर हमलावर है, तो रक्षा मंत्री राजनाथ ने उनके बयान खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, मैंने उनकी टिप्पणी सुनी नहीं है. लेकिन फिर भी उनकी टिप्पणी से बीएसपी सांसद दानिश अली की भावना आहत हुई है, तो मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं’।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post