संविधान हमारे देश की एकता और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है,बोले राहुल गांधी

 संविधान हमारे देश की एकता और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है,बोले राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एक जीवन दर्शन है. उन्होंने संविधान पर अपनी टिप्पणी में कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की एकता और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है, जो महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों से प्रेरित है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में अभय, निडरता, अहिंसा और सत्य के बारे में बात की.उन्होंने संसद में भगवान के विभिन्न चित्र भी दिखाए थे.

1000441791

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा अगल कदम जाति जनगणना कराना है।लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘पूर्व रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि मैं देश का रक्षा मंत्री हूं और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारी कांग्रेस सरकार ने नीति बनाई थी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कें नहीं बनाई जानी चाहिए. अगर सड़कें बनाई गईं तो चीन उसी रास्ते से आएगा और हमारी जमीन पर कब्जा कर लेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post