कच्चातीवु द्वीप का मुद्दा भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने उठाया,कहा-कांग्रेस पार्टी संविधान के नियमों की नहीं की थी पालन

लोकसभा में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘कच्चातीवु नामक द्वीप को कांग्रेस पार्टी और डीएमके ने संविधान में वर्णित किसी भी उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना 1974 में श्रीलंका को दे दिया था. जब पंडित नेहरू से इस अत्यंत महत्वपूर्ण द्वीप कच्चातीवु के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस छोटे से द्वीप को बिल्कुल भी महत्व नहीं देता और मुझे इस पर अपना दावा छोड़ने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.’ यह पंडित नेहरू का एक अत्यंत महत्वपूर्ण द्वीप पर रुख था. संसद को विश्वास में नहीं लिया गया. भारत से संबंधित एक अत्यंत महत्वपूर्ण द्वीप को कांग्रेस ने राजनीतिक कारणों से उपहार में दे दिया।

हाल ही में पता चला कि यूपीए सरकार सियाचिन को भी पाकिस्तान को देने के लिए तैयार थी. यह इस देश की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है।डीएमके सांसद ए राजा ने संसद में ‘बैड एलिमेंट’ शब्द का इस्तेमाल किया जिस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति दर्ज करवाई. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ए राजा को आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए. पीठासीन जगदंबिका पाल ने कहा कि राजा के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।