बिहार के कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे,कांग्रेस चीफ खरगे ने स्थगित कर दी बैठक,लोकसभा चुनाव पर होना था मंथन

 बिहार के कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे,कांग्रेस चीफ खरगे ने स्थगित कर दी बैठक,लोकसभा चुनाव पर होना था मंथन
Sharing Is Caring:

बिहार के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में गुरुवार को होने वाल बैठक स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलाई थी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होने वाले थे। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन होने वाला था। हालांकि, अब यह बैठक स्थगित हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के कई नेता बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। बैठक की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी।कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी गुरुवार को हिमाचल में आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर जाने वाले हैं।Congress 1 इसी कारण प्रदेश कांग्रेस की बैठक को स्थगित किया गया है। हालांकि, सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश कमेटी को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रभारी भक्त चरण दास के बीच तनातनी है। congress president mallikarjun kharge 1669704410दोनों ने कमेटी में अलग-अलग नेताओं के नाम आलाकमान को दिए, ऐसे में बैठक को फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है। भक्त चरण दास और अखिलेश सिंह के नाम पर सहमति बनने के बाद ही बैठक आयोजित की जाएगी। ताकि किसी तरह का विवाद न उपजे ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post