बिहार BJP की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल,साथ दिखे JDU नेता
बिहार की एक महिला बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वायरल तस्वीर में विधायक एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हाल में दिख रही हैं. तस्वीर बुधवार को वायरल हुई है। वही बता दें कि तस्वीर में विधायक के साथ जो शख्स दिख रहा है वह रश्मि वर्मा का पुराना सहयोगी है. हालाकि अब रश्मि वर्मा से उनका विवाद चल रहा है. दरअसल आपको बताते चलें कि वही तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक ने इसे एडिटेड बताया है. रश्मि वर्मा ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की तस्वीरें वायरल होने की खबर मिली है. उन्होंने कहा कि एडिटेड तस्वीरों के जरिए उन्हें बदनाम करने की साजिश है. बीजेपी विधायक ने कहा कि वो पुलिस की साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं.