जीत की सुगंध आते ही कांग्रेस अलर्ट,MLA को काउंटिंग सेंटर से ही एयरलिफ्ट कराने का प्लान

 जीत की सुगंध आते ही कांग्रेस अलर्ट,MLA को काउंटिंग सेंटर से ही एयरलिफ्ट कराने का प्लान
Sharing Is Caring:

एक कहावत बहुत प्रचलित है कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. कांग्रेस की मौजूदा स्थिति भी बिल्कुल ऐसी ही है. कर्नाटक के रुझान सामने आ गए हैं.इस रुझान में देखा जा रहा है कि कांग्रेस को इसमें बढ़त मिली है.इसके साथ ही पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी में जुट गई है. रुझानों में तो कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है लेकिन अभी ये रुझान ही है. अभी रिजल्ट आने बाकी है।Congress 1कई सीट के नतीजे घोषित हो गया है।कांग्रेस किसी भी सूरत में ऑपरेशन कमल को सफल नहीं होना दे चाहती. देश के कई राज्य उदाहरण जहां कांग्रेस सत्ता के नजदीक होते हुए भी सफल नहीं हो पाई.जीत की आशंका होते ही आलाकमान पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. कांग्रेस ने विधायकों से आज ही बेंगलुरू पहुंचने को कहा गया है. congress 4विधायकों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस विधायकों को अलग-अलग स्थानों से लेने के लिए हेलिकॉप्टर और फ्लाइट लगाई गई हैं. मतदान केंद्रों से ही विधायकों को सीधे हेडक्वार्टर ले जाने के आदेश हुए हैं. ताकि बीजेपी उनसे संपर्क ही न कर पाए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post