बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी,कर्नाटक के रिजल्ट पर संजय राउत का हमला

 बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी,कर्नाटक के रिजल्ट पर संजय राउत का हमला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है. इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. bjp 1ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है.वही दूसरी तरफ बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नकारात्मक, लोगों को बांटने वाला प्रचार किसी काम नहीं आया है.कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को कहा है कि वे आज ही बंगलुरू पहुंच जाएं. फिलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है.congress protestsवही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी को जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे और मैजिक नंबर को हासिल करेंगे. हमारे पास सभी बूथ और निर्वाचन क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट हैवही आपकों जानकारी देते चले कि इधर कर्नाटक में जारी मतगणना के बीच बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु में कहा कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. मतगणना के 3-4 राउंड के बाद ही स्थिति थोड़ा स्पष्ट होगी. यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में संघर्षपूर्ण लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों ने हाथ मिला लिए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post