जालंधर उपचुनाव: AAP का खुला खाता,सुशील कुमार रिंकू 40 हजार वोटों से आगे

 जालंधर उपचुनाव: AAP का खुला खाता,सुशील कुमार रिंकू 40 हजार वोटों से आगे
Sharing Is Caring:

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों को गिनती जारी है. अबतक के रुझानों से लगता है कि आम आदमी पार्टी यहां लोकसभा में अपना खाता खोल सकती है. वही बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 40,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक अबतक 5.77 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी 3.07 लाख वोट की गिनती बाकी है.वही बतातें चले कि जालंधर सीट पर 16,21,800 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिसमें से 8,97,154 ने ही वोट डाले. kejriwal aap 1670400435इस तरह वोटर टर्नआउट 54.70% रहा. जिला प्रशासन ने शहर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड स्टेट पटवार स्कूल और स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं.दरअसल बता दें कि जालंधर के लिए 9 राउंड में काउंटिंग की जाएगी. aapwin 1648951031काउंटिंग के देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.वही आपको बतातें चले कि काउंटिंग सेंटर्स के आस-पास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स और पंजाब पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post