आज बरेली में गरजेंगे CM योगी,बदायूं-शाहजहांपुर में भी BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली मंडल के चुनावी दौरे पर आ रहे है.बरेली मंडल में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है. मंडल में उनकी पहली जनसभा बदायूं में होगी. इसके बाद वह कार से बरेली के गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे और बरेली कॉलेज में जनसभा होगी. फिर वह हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर निकल जाएंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम घोषित किया गया है.इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में रविवार को जनसभा करेंगे. इस दौरान वह बरेली के निवर्तमान मेयर के लिए वोट की अपील करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने बरेली में एक बार फिर उमेश गौतम को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. उमेश गौतम इस समय भी बरेली से मेयर हैं.वही बता दें कि वह 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को 10,000 से अधिक वोटों से पराजित कर मेयर चुने गए थे.पिछले कार्यकाल में उन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ बनाई. जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें दोबारा मौका दिया है.