करनाल की बजाय लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम सैनी,हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी

 करनाल की बजाय लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम सैनी,हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी
Sharing Is Caring:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। बताया जाता है कि सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा और अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ सकते हैं।केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित और अन्य सदस्य शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी बिप्लव देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

1000381734

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई और 55 सीटों पर नाम भी तय किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि, नायब सिंह सैनी जब मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे तो तब वे विधायक नहीं, बल्कि करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे। उस समय सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। सैनी इसी सीट से जीतकर विधायक बने, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें करनाल विधानसभा की बजाय लाडवा से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post