सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान,जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख की मदद

 सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान,जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख की मदद
Sharing Is Caring:

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। छपरा के बाद मोतिहारी में शराब पीकर होने वाली मौत पर सीएम ने परिजनों को मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीने से बड़ी संख्या में हुई मौत पर पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चीफ सेक्रेटरी और उन अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने का आदेश दे दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को मदद दी जाएगी बता दें कि बिहार में पहले शराब पीने से मौत पर चार-चार लाख रुपए का दिया जाता था।nitish kumar 4 1677749146 मुख्यमंत्री ने राशि की घोषणा की भी घोषणा की है। उन्होंने साफ कहा कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।वही आपकों बता दें कि 2016 के बाद से सरकार शराब पीकर जितने लोगों की मौत हो गई है उन सभी के परिजनों को सरकार मदद करेगी। इसके लिए सभी परिवारों को यह लिखकर देना पड़ेगा कि वे शराबबंदी के पक्ष में हैं और शराब पीकर गलती की है।नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्व पूर्ण शराब बंदी कानून लागू लागू है। इसके लिए सबको हम पहले ही से कहते आ रहे हैं कि शराब बहुत बड़ी चीज है इसे नहीं पीना चाहिए। इसके बाद भी कुछ लोग गड़बड़ कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज शत-प्रतिशत सफल नहीं होता। इस कानून के साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन, शराब पीने से जो लोग मर गए हैं उन लिए मुझे बहुत दुख है।bihar nitish kumarवही आपकों बतातें चले कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मरने वालों में गरीब तबके के लोग हैं और उनके परिवार वाले परेशान हैं। इसे देखते हुए सरकार ने तय किया है कि परिजनों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से सहायता दी जाए। सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को इसके लिए विधिवत जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है। उनका रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी सीएम ने इसके लिए एक शर्त भी लगाई है। उन्होंने कहा है कि जिनके परिवार के लोग शराब सेवन से मौत के शिकार हुए हैं उन्हें लिख कर देना पड़ेगा कि वह शराबबंदी के साथ हैं और उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने शराब पीकर गलती की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post