नवीन पटनायक को पटाने निकले सीएम नीतीश,आज भुवनेश्वर में होगी अहम मुलाकात
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता को और पुख्ता करने के लिए नीतीश ‘कुमार मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे। वह ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात नवीन निवास में होगी। नीतीश की ओडिशा की इस यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अगल साथ रहने की बात कही जा रही है।ओडिशा के सीएम पटनायक से मिलने के लिए नीतीश कुमार 5 मई को ही भुवनेश्वर जाने वाले थे। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का समय बाद में 9 मई तय किया गया। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार प्रमुख और वरिष्ठ सहयोगियों संग मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे पटना से रवाना होंगे। दोपहर में उनकी नवीन पटनायक से मुलाकात होगी।उसके आलावा 11 मई को सीएम नीतीश कुमार अपनी पलटन के साथ महाराष्ट्र का दौरा करने वाले है।जहाँ वह शिवसेना अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीम शरद पवार से मुलाकात कर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा होगी।