जातिगत गणना पर पटना हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,नीतीश सरकार की अपील पर आ सकता है नया ऑर्डर
बिहार में जाति आधारित गणना पर जल्द सुनवाई होगी या नहीं इसको लेकर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई है. इसमें यह तय किया जाएगा कि 3 जुलाई की तारीख से पहले सुनवाई हो या नहीं और अगर हो तो इसकी क्या तारीख फिक्स की जाए.वही दूसरी तरफ बता दें कि जाति आधारित गणना को लेकर कोर्ट इस नई तारीख को लेकर आदेश जारी कर सकता है. बता दें कि दो दिन पहले बिहार सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल पी के शाही ने इस पर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि सुनवाई जल्द हो ताकि जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराया जा सके.दरअसल, जातीय गणना पर पिछले 4 मई को पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी और कहा था कि अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. वही इधर बतातें चले कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता को और पुख्ता करने के लिए नीतीश ‘कुमार मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे। वह ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात नवीन निवास में होगी। नीतीश की ओडिशा की इस यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अगल साथ रहने की बात कही जा रही है।ओडिशा के सीएम पटनायक से मिलने के लिए नीतीश कुमार 5 मई को ही भुवनेश्वर जाने वाले थे। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का समय बाद में 9 मई तय किया गया। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार प्रमुख और वरिष्ठ सहयोगियों संग मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे पटना से रवाना होंगे। दोपहर में उनकी नवीन पटनायक से मुलाकात होगी।उसके आलावा 11 मई को सीएम नीतीश कुमार अपनी पलटन के साथ महाराष्ट्र का दौरा करने वाले है।जहाँ वह शिवसेना अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीम शरद पवार से मुलाकात कर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा होगी।