जदयू में मची घमासान पर बोले सीएम नीतीश-BJP में ताकत है तो तोड़ दें हमारी पार्टी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के गांधी मैदान पहुंचे. यहां सबने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की. मीडिया के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू में टूट के दावों पर भी प्रतिक्रिया दी।बीजेपी कह रही है जेडीयू में टूट होने वाली है इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनको कहिए न तोड़ना है तो तोड़ दें, बड़ा अच्छा है।
कौन बोलता है, क्या बोलता है,हम तो ऊ सबके बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। बीजेपी वाला बोलता है जो मर्जी आती है बोलते रहता है यहां बोलने का सबको हक है। यह बातें नीतीश कुमार ने कही है।
Comments