सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान,कहा-सभी तैयारी हुई पूरी जल्द हीं रिलीज किया जाएगा जातीय गणना का आंकड़ा

 सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान,कहा-सभी तैयारी हुई पूरी जल्द हीं रिलीज किया जाएगा जातीय गणना का आंकड़ा
Sharing Is Caring:

आज जब पत्रकारों ने सीएम से जातीय गणना का डाटा रिलीज करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि- अब जल्दी ही जातीय जनगणना का आंकड़ा रिलीज हो जाएगा। चिंता मत कीजिए। अभी हमसे कुछ भी मत पूछिए। जैसे ही जिसको जिम्मा दिया गया है वह तैयार होकर के जिस दिन भी कर देगा उसके बाद ही ना सब लोग जानिएगा। इसलिए मेरे लिए कुछ भी बोलना उचित है लगभग तैयार है जहां तक हमको मालूम है। अब वह अपना घोषित करेगा और जब घोषित कर देगा तो लोगों को जानकारी मिल जाएगी बहुत अच्छा होगा।

IMG 20231002 WA0022

यह सब होगा तो हम लोग जितना ना परियों एक साथ बैठे थे सबको बुलाएंगे देखो सब की राय से यह बना और तैयार हो गया।उधर सीएम नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि बीजेपी यह दावा कर रही है कि जदयू में टूट होने वाला है। उसके बाद नीतीश कुमार बगली झांकने लगे और बगल में खड़े बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि यह पूछ रहे हैं कि भाजपा दावा कर रही है कि जब जो मैं टूट होने जा रहा है। उसके बाद सीएम ने कहा कि – काहे ल टूट रहा है। उसको तोड़ना है तो कहिए न तोड़ दे, ताकत है तो तोड़ दे।बड़ा अच्छा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post