सत्यपाल मलिक की CBI समन पर सीएम केजरीवाल बोले-डर के इस दौर में आपने दिखाया साहस

केंद्रीय जांच ब्यूरो की तरफ से कथित बीमा घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा गया है.वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उनसे 27 या फिर 28 अप्रैल को सीबीआई के द्वारा पूछताछ की जाने वाली है. वही जब जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल को बुलाया गया तो विपक्षी दल एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए है।वही सीबीआई द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के नेशनल कॉर्डिनेटर अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. वही आपकों बतातें चले कि सीएम केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने इस भय के समय और पूरे देश में बहुत साहस दिखाया है.
देश उनके साथ है. वहीं, इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्यपाल के तौर पर मलिक के कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए कथित बीमा घोटाले में गवाह के तौर पर मलिक को तलब किया है.