2024 में क्लीन स्वीप,2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार… प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में चौधरी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्हें बिहार में पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सम्राट चौधरी फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी। सम्राट ने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।वही बता दें कि बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अहम जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर भरोसा जताया है, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते हैं। सम्राट चौधरी ने आगे कहा 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी।
साथ ही 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट हम जीतेंगे।