वोटिंग के बीच चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा,कहा-जमुई सीट बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं हम
LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर है. गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. INDI गठबंधन से RJD के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया. अभी तक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सक्रिय रूप से नहीं दिखा. वे लोग जानते हैं कि ये चुनाव उनके लिए हर बार से ज्यादा कठिन है. पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं।
Comments