BPSC आयोग को अभ्यर्थियों ने दी चैलेंज,अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो पूरे बिहार में होगा बड़ा आंदोलन

 BPSC आयोग को अभ्यर्थियों ने दी चैलेंज,अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो पूरे बिहार में होगा बड़ा आंदोलन
Sharing Is Caring:

पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आयोग को चैलेंज कर दिया है कि चार जनवरी को होने वाली परीक्षा को वो नहीं होने देंगे. उसका बहिष्कार किया जाएगा. बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए. इसके बाद नए सिरे से परीक्षा ली जाए. यह भी कहा कि अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा.छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीपीएससी पहले धांधली करा रहा है फिर लीपापोती की जाती है. छात्र ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों का भविष्य और खराब नहीं किया जा सकता.

1000444529

अभ्यर्थियों का कहना है कि बाबू परीक्षा केंद्र बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा सेंटर है. 12 हजार अभ्यर्थी वहां फिर से चार जनवरी को परीक्षा देंगे, लेकिन वो एग्जाम नहीं होने दिाया जाएगा. तीन जिलों के सेंटर के बराबर बापू परीक्षा केंद्र है. जब वहां दोबारा परीक्षा ली जा सकती है तो फिर पूरे बिहार में क्यों नहीं?बता दें कि पूरे बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. 912 सेंटर बनाए गए थे. पूरे बिहार में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा 2035 पदों के लिए हुई थी, लेकिन अनियमितता के आरोप लगने के बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई. अब इस सेंटर की परीक्षा चार जनवरी को होगी. इसमें केवल बापू परीक्षा सेंटर के अभ्यर्थी ही दूसरी बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है.ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द करवाने के लिए अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करने से काम नहीं चलेगा. पूरे बिहार में गड़बड़ी हुई है. पूरी परीक्षा रद्द की जाए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post