महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार,शिंदे खेमे के इन नेताओं को मिल सकता है मंत्रीपद
महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है. अगले हफ्ते एकनाथ शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसे अमली जामा पहनाएगी. इसमें शिंदे कैंप के 8 नेता मंत्री बन सकते हैं.हालांकि सुप्रीम कोर्ट से शिंदे सरकार को राहत मिलने के बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपने गुट के मंत्रियों की सूची तैयार की है. दूसरी ओर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की है. जेपी नड्डा गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर प्रदेश आए थे. इस दौरान विस्तार को लेकर उनसे चर्चा हुई. वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इसके चलते 23 या 24 मई को कैबिनेट का विस्तार होगा.दरअसल बता दें कि फिलहाल शिंदे गुट के मंत्रिमंडल विस्तार की सूची भी तैयार कर ली गई है. सूची में विधायक बच्चू कडू, प्रताप सरनाइक, सदा सरवनकर, चिमनराव पाटिल, भरत गोगावले, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव और कुछ अन्य शामिल हैं.