कर्नाटक के सहारे राजस्थान का रण जीतने की तैयारी,कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान
कांग्रेस ने कर्नाटक के सहारे राजस्थान का रण जीतने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार का काम, सीएम अशोक गहलोत की छवि और कर्नाटक का घोषणा पत्र, यही तीन टूल राजस्थान में कांग्रेस लागू करने वाली है. पार्टी को भरोसा है कि वह राजस्थान के इतिहास को ब्रेक करके दोबारा अपनी पार्टी की सरकार बनाने में कामयाब होगी. जिस एजेंसी ने कर्नाटक में कांग्रेस का कैंपेन मैनेज किया है, वह राजस्थान सरकार के लिए पहले से काम कर रही है.गहलोत सरकार के अंतिम बजट के लिए भी इसी कंपनी ने कैम्पेन डिजायन किया था, जो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखा भी गया. बचत, राहत, बढ़त कैच वर्ड के साथ सीएम गहलोत की तस्वीर और बजट की तारीख की घोषणा इस कैम्पेन के माध्यम से की गयी थी. इन दिनों राजस्थान में मंहगाई राहत कैंप लगाने में भी इसी कंपनी ने मदद की है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार इन कैंपों का इस्तेमाल ब्रांडिंग में करने वाली है, इसीलिए सीएम लगातार इन राहत कैंपों में गए हैं, लोगों से मिले हैं. इस शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के राहत कार्ड बनाए जा रहे हैं.