10वीं पास के लिए स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी,जानें कैसे करें अप्लाई

राजस्थान में 10वीं पास के लिए स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. राजस्थान सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से महिला हेल्थ वर्कर और स्टाफ नर्स जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3636 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.राजस्थान में GNM और ANM के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए 10 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते हैं. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 8 अगस्त 2023 तक का समय है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख फिलहार घोषित नहीं हुई है.राजस्थान सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड RSMSSB की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3636 पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी में सभी वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से दो पोस्ट पर भर्तियां होंगी.
पहले महिला हेल्थ वर्कर के कुल 2058 पद भरे जाएंगे. इसमें नॉन टीएसपी के लिए 1865 पद और टीएसपी के लिए 193 पद निर्धारित है.