लंबी छलांग लगा सकती है BPCL,इन सेक्टर में इतने लाख करोड़ का करने जा रही है निवेश

 लंबी छलांग लगा सकती है BPCL,इन सेक्टर में इतने लाख करोड़ का करने जा रही है निवेश
Sharing Is Caring:

बीपीसीएल के चेयरमैन जी कृष्ण कुमार ने कहा है कि कंपनी की अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। कंपनी यह निवेश अपने मुख्य कारोबार तेल शोधन और ईंधन विपणन को बढ़ाने के साथ-साथ पेट्रोरसायन तथा हरित ऊर्जा जैसे नये क्षेत्रों में करेगी। बीपीसीएल के पास वर्तमान में देश की कुल तेल शोधन क्षमता का लगभग 14 प्रतिशत और ईंधन खुदरा नेटवर्क का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। कंपनी नये क्षेत्रों में दस्तक देने के साथ अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तेजी से बीपीसीएल अपना करोबार को विस्तार देना चाहती है, वह अच्छी खबर है। इससे कंपनी को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

1000373014

इसका असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिलेगा।कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि बीपीसीएल अब ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ के रूप में कई दशक की आकांक्षी यात्रा के पहले चरण को लागू कर रही है। इसका पांच साल का रणनीतिक ढांचा दो मूलभूत स्तंभों पर आधारित है। इसमें मुख्य कारोबार को बढ़ावा और दूसरा भविष्य की परियोजनाओं में निवेश है। कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘हमारी मध्यम अवधि की रणनीति जारी है। इसके तहत एक एक तरफ जहां हम अपने मुख्य कारोबार पेट्रोलियम उत्पादों की रिफाइनिंग और विपणन तथा खोज और उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोरसायन, गैस, हरित ऊर्जा, गैर-ईंधन खुदरा और डिजिटल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post