ICC ने लिया बड़ा फैसला,वर्ल्ड कप में नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
आईसीसी का टूर्नामेंट हो और भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर ना हो, ऐसा सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन चौंकिए मत, क्योंकि अब ऐसा होने जा रहा है. आईसीसी ने हैरान करने वाला फैसला लिया है. 2025 में महिला क्रिकेट का अंडर-19 वर्ल्ड कप होने वाला है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होगा. आईसीसी ने दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है. इस फैसले पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि दोनों देश के बीच सालों से राइवलरी चली आ रही है. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईसीसी इसका फायदा व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए उठाती है और अपने हर टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखती है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा।महिला क्रिकेट की अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 18 जनवरी 2025 से होगी, जिसकी मेजबानी मलेशिया करेगा. 2023 की तरह इस बार भी 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
18 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे. इसका फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. सभी टीमें 13 से 16 जनवरी के बीच वॉर्म अप मैच खेलेंगी. वहीं समोआ की टीम पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू करने जा रही है. इससे पहले समोआ ने किसी भी एज ग्रुप में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेले हैं. बता दें थाईलैंड पहले इस टूर्नामेंट को को-होस्ट करने वाला था, लेकिन बाद अपना नाम वापस ले लिया।इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. इस बार डिफेंडिंग चैंपियन भारत ग्रुप ए में है और इसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान देश मलेशिया को रखा गया है. वहीं फाइनल में टीम इंडिया से हारने वाली पाकिस्तान ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और अमेरिका की टीम भी शामिल है. वहीं ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, समोआ और अफ्रीका की एक क्वालिफायर टीम को रखा गया है. इसके अलावा ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और एशिया की एक क्वालिफायर टीम है।